एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता पंजाबी पहरावे में भाग लेते हुए हासिल किया तृतीय स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के जालंधर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता पंजाबी पहरावे में भाग लेते हुए हैं तृतीय स्थान हासिल किया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी इस वर्ष गोल्डन जुबली कन्वोकेशन को पंजाब,पंजाबी एवं पंजाबियत को समर्पित करते हुए करवाने जा रहा है।

इसके लिए पंजाबी पहरावे का नया आइडिया लेने के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों के लिए पंजाबी विरसा और मां बोली पंजाबी की थीम पर पंजाबी पहरावे की प्रतियोगिता करवाई जिसमें यूनिवर्सिटी से संबंधित 27 कॉलेजो के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज से मल्टीमीडिया विभाग की गुरनीत कौर निज्जर एवं कॉमर्स विभाग के जसतेज सिंह ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए जसतेज सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ ढींगरा ने जसतेज को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता रहे और कॉलेज को गौरवान्वित करें। डॉ ढींगरा ने प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के लिए पंजाबी विभाग के प्राध्यापकगण एवं डिजाइन विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ ढींगरा ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देने के लिए पंजाबी विभाग की प्राध्यापिका मैडम लवप्रीत कौर के प्रयासों की श्लाघा की।

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਬਾਇਓਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਮਾਈਕ੍ਰੋਬਾਇਓਲੋਜਿਸਟਸ ਸੋਸਾਇਟੀ ਇੰਡੀਆ (MBSI) ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਬਾਇਓਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਵਿਸ਼ੇ ਤੇ ਇੱਕ ਪੋਸਟਰ-ਮੇਕਿੰਗ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੇ ਨਾਲ ਬਾਇਓਟੈਕ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ

ਜਲੰਧਰ (ਅਰੋੜਾ) :- ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਬਾਇਓਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਮਾਈਕ੍ਰੋਬਾਇਓਲੋਜਿਸਟਸ ਸੋਸਾਇਟੀ ਇੰਡੀਆ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *