एचएमवी में नेशनल स्पेस डे का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में, पीजी फिजिक्स विभाग के चंद्रयान विपनेट क्लब की ओर से नेशनल स्पेस डे मनाया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को इसरो द्वारा हासिल की गई अनेक उपलब्धियों से अवगत कराना और उन्हें अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था। पीजी फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा और चंद्रयान विपनेट क्लब के इंचार्ज डॉ. सुशील कुमार ने डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, साईंस फैकल्टी इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा और डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। डॉ. सलोनी शर्मा ने नेशनल स्पेस डे के उद्देश्य के बारे में बताया और डॉ. सुशील कुमार ने क्लब के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियां विषय पर आयोजित की गई थी। इसमें निर्णायकगण की भूमिका डॉ. वंदना व डॉ. सिम्मी ने निभाई। प्रथम पुरस्कार बीएससी सेमेस्टर 3 से मन्नत, मुस्कान और अंकिता को दिया गया, जबकि बीएससी सेमेस्टर 3 से महक और अक्षी ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया, तीसरा पुरस्कार दो टीमों को संयुक्त रूप से दिया गया जिसमें बीएससी सेमेस्टर 5 से अंकिता और पलक और बीएससी सेमेस्टर 3 से अदिति और भव्या शामिल रहीं। रंगोली कम्पीटीशिन का थीम स्पेस टेक्नालोजी का भूतकाल, वर्तमान काल व भविष्य काल पर आधारित रहा। डॉ. साक्षी और पूर्णिमा ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। बी.एससी. सेमेस्टर तृतीय की हर्षिता और परिणीता ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि बी.एससी. सेमेस्टर प्रथम की प्लाक्षा को द्वितीय पुरस्कार मिला। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर साईंस फैकल्टी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *