आकाशवाणी जालंधर ने सफलतापूर्वक प्रसारित किया 15वां हॉकी इंडिया पुरुष जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल मैच

जालंधर (ब्यूरो) :- आकाशवाणी जालंधर ने 15वीं हॉकी इंडिया पुरुष जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल मैच का सफल प्रसारण एफ एम रेनबो 102.7 मेगाहर्ट्ज़ और न्यूज़ ऑन एयर मोबाइल ऐप पर किया।
प्रतियोगिता की कॉमेंट्री का संचालन कुलविंदर सिंह कांग ने किया, जबकि राजिंदर सिंह ने समय-समय पर एफएम अपडेट प्रस्तुत किए। बीरिंदर सिंह ने प्री और पोस्ट शो का संचालन किया। कार्यक्रम निर्माण की ज़िम्मेदारी प्रतीष्ठा जैन, खेल कार्यक्रम प्रभारी, आकाशवाणी जालंधर ने निभाई।

तकनीकी दल में सचिन सिंह, सूरज और राहुल शर्मा शामिल रहे। स्टूडियो में आर जे निशा बत्रा और सौरव कुमार राजू (ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट) ने सहयोग प्रदान किया। सम्पूर्ण प्रसारण गुरविंदर सिंह, कार्यक्रम कार्यकारी तथा परमजीत सिंह, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी जालंधर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आकाशवाणी जालंधर श्रोताओं तक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएँ पहुँचाने और खेल प्रसारण को प्रोत्साहन देने के अपने संकल्प पर लगातार अग्रसर है।

Check Also

भाजपा को जनता के सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा, क्योंकि अब जनता उनकी असलियत पहचान चुकी है – संजीव भगत जिला मीडिया इंचार्ज

भाजपा का असली चेहरा बेनक़ाब – गरीबों की आड़ में डाटा चोरी की साज़िश जालंधर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *