एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में स्टूडेंट कौंसिल के इंस्टालेशन समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में स्टूडेंट कौंसिल के इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से किया गया। मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। डॉ. उर्वशी मिश्रा ने कहा कि स्टूडेंट कौंसिल विद्यार्थियों व प्रशासन के बीच एक लिंक के रूप में कार्य करता है तथा छात्राओं में प्रशासनिक एवं लीडरशिप गुणों का संचार करने में सहायक होता है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि सफलता और शांति प्राप्त करने के लिए जीवन में अनुशासन का महत्व होना आवश्यक है।

उन्होंने उन्हें विनम्रता, ईमानदारी और अपने नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रमाण चिन्ह से अलंकृत छात्राओं को कत्र्तव्य निर्वहन को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित करते हुए परमपिता परमात्मा से जिम्मेदारियां उठाने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की। एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की रिद्धम नागपाल +2 कामर्स को हैडगर्ल से अलंकृत किया गया, पलक सुमन +2 कामर्स, फरलीन कौर +2 कामर्स, सृष्टि कुमारी +2 मेडिकल को ज्वाइंट हैडगर्ल और श्रेया दुबे +1 कामर्स, प्रगति +1 आर्ट्स, दिया वैद्य +1 मेडिकल को असिस्टैंट हैडगर्ल के अलंकरण से अलंकृत किया गया। इस मौके पर 12 सीआर व 12 टास्क फोर्स को भी नियुक्त कर उन्हें प्रमाण पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। अलंकृत छात्राओं ने संस्था की परंपराओं, मूल्यों, संस्कृति को पूरी निष्ठा, लगन व देश हित के प्रति अखंडता को कायम रखते हुए कत्र्तव्य निर्वहन की शपथ ग्रहण की गई। डॉ. सीमा मरवाहा ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व डॉ. उर्वशी मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्टूडेंट कौंसिल का गठन करने से छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता और जिम्मेदारी की भावना का संचार होता है। इस अवसर पर स्कूल सैक्शन के अध्यापक भी मौजूद रहे। समागम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Check Also

स्वतंत्रता की गुजः आरत की शाश्वत आत्मा को श्रद्‌धांजति

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल राष्ट्र प्रेम को पोषित करता है और युवा मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *