Saturday , 22 November 2025

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने महिला अधिकारों पर नाट्य प्रस्तुति “आज़ाद औरत” का मंचन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शाहपुर कैंपस में स्थित सरदारनी मंजीत कौर ऑडिटोरियम में महिला अधिकारों पर आधारित एक विचार-विमर्श करने वाले नाट्य मंचन “आज़ाद औरत” का आयोजन किया गया। सुख गिल द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक में सात सदस्यीय कलाकार दल ने महिलाओं के संघर्ष, सहनशक्ति और आकांक्षाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की स्वतंत्रता, अधिकारों और सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्व-अभिव्यक्ति और सामाजिक चिंतन के माध्यम के रूप में रंगमंच को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस निदेशक डॉ. संग्राम सिंह, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए इसे एक सशक्त सामाजिक संदेश वाहक बताया।

इस नाटक ने स्वतंत्रता, पहचान और सपने देखने के अधिकार जैसे विषयों को उकेरा, जिसमें कुछ प्रभावी संवाद थे:
“जो जिंदा दिल अपनी उड़ान भरे, वही है आज़ाद औरत।
जो बंद सांसों को खुली हवाओं में बदले, वही है आज़ाद औरत।
जो अपने सपनों पर लगे ताले को सफलता की कुंजी दे, वही है आज़ाद औरत।”
इस मौके पर छात्र कल्याण के डीन, डॉ. अर्जन सिंह ने कहा:
“रंगमंच केवल मनोरंजन नहीं है; यह समाज का आईना है। यह छात्रों में रचनात्मकता को पोषित करता है, मानसिक विकास को बढ़ाता है और सहानुभूति की भावना पैदा करता है। ‘आज़ाद औरत’ जैसी प्रस्तुतियाँ युवा मस्तिष्क को महिला अधिकारों जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विचार करने के लिए प्रेरित करती हैं और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।” सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक, डॉ. मनबीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा:
“सीटी ग्रुप में, हम दृढ़ता से मानते हैं कि शिक्षा जागरूकता और मूल्यों के साथ हाथ में हाथ मिलाकर चलनी चाहिए। रंगमंच एक शक्तिशाली माध्यम है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि ज्ञानवर्धन भी करता है। ‘आज़ाद औरत’ जैसे नाटकों के मंचन से, हम अपने छात्रों में संवेदनशीलता, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने का लक्ष्य रखते हैं, साथ ही महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य पर दृढ़ता से खड़े हैं।” दर्शकों द्वारा खूब सराहे जाने के साथ शाम का समापन हुआ, जिन्होंने महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शन की सराहना की। इस कार्यक्रम ने कला, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से समग्र विकास को बढ़ावा देने के सीटी ग्रुप के प्रयासों को भी रेखांकित किया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में ओरल हाइजीन जागरूकता बढ़ाने हेतु डेंटल केयर कैंप का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित “दिशा- एन इनीशिएटिव” के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *