एचएमवी में मेहर फिल्म की प्रमोशन टीम पधारी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पंजाबी फिल्म मेहर की टीम फिल्म प्रचार हेतु पहुंची। इस फिल्म के मुख्य नायक राज कुंद्रा व नायिका गीता बसरा अपनी पूरी फिल्म टीम के साथ पधारे। फिल्म निर्माता दिव्या भटनागर, कोआर्डिनेटर सतीश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संस्था की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर, पंजाबी संस्कृति की प्रतीक फुलकारी व फैशन विभाग द्वारा हस्तनिर्मित गले के हार भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उनके द्वारा हरियाली व खुशहाली का प्रतीक पौधा रोपित कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने फिल्म की सफलता के लिए शुभाशीष दी।

फिल्म नायक व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली मेहर फिल्म के संवादों को सुनाते हुए छात्राओं को हार कर भी न हारने का संदेश देने वाली मेहर फिल्म को परिवार सहित देखने के लिए आमंत्रित किया। गीता बसरा पत्नी क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह ने जीवन में अपने सपनों के लिए जीने की बात करते हुए छात्राओं का दिल जीत लिया। फिल्म के सीन भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक डॉ. नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. गगनदीप, पंकज ज्योति व रवि मैनी भी उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। समस्त विद्यार्थी फिल्म प्रमोशन का भरपूर आनंद लिया।

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ. ਦੇ ਪੀਜੀ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਵਿਸ਼ਵ ਫ਼ੋਟੋਗ੍ਰਾਫੀ ਦਿਵਸ ‘ਤੇ ਫ਼ੋਟੋਗ੍ਰਾਫੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ

ਜਲੰਧਰ (JJS) – ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ. ਦੇ ਪੀਜੀ ਵਿਭਾਗ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *