फिरोज़पुर में भारतीय सेना भर्ती रैली प्रारंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- वज्र कोर के अधीन गोल्डन एरो डिवीजन द्वारा आयोजित भारतीय सेना भर्ती रैली का शुभारंभ आज फिरोज़पुर में हुआ। यह भर्ती रैली फिरोज़पुर, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाज़िल्का और बठिंडा जिलों के युवाओं को राष्ट्र सेवा के इस महान पेशे में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।


सप्ताहभर चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता, मानसिक योग्यता और चिकित्सकीय फिटनेस की कठोर परीक्षा ली जाएगी, ताकि केवल सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ही भारतीय सेना में शामिल हो सकें। यह पहल न केवल अनुशासित युवाओं को सेना की वर्दी पहनने का सपना साकार करने का अवसर देती है, बल्कि गौरव, सम्मान और कर्तव्य की भावना को भी और सशक्त बनाती है।
इस अवसर पर वज्र कोर के अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं और उन्हें समर्पण व दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। भारतीय सेना पंजाब के युवाओं में सेवा और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और वीरता एवं बलिदान की अपनी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ा रही है।

Check Also

ਵੋਟਰਾਂ ਲਈ ਮੱਦਦਗਾਰ ਸਾਬਿਤ ਹੋਵੇਗੀ “ਬੁੱਕ ਏ ਕਾਲ ਵਿੱਦ ਬੀ.ਐਲ.ਓ” ਆਪਸ਼ਨ- ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਾਗਰ ਸੇਤੀਆ

ਮੋਗਾ (ਵਿਮਲ) :- ਭਾਰਤ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਵੋਟਰਾਂ ਦੀ ਸਹੂਲੀਅਤ ਲਈ ‘ਬੁੱਕ ਏ ਕਾਲ ਵਿੱਦ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *