पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने शाहकोट में भगवती जागरण में लगाई हाजिरी

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने शाहकोट हलके में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शाहकोट के गांव तंदौरा में सहोता परिवार के सहयोग से गुरु जी माता उमा देवा जी की अगुवाई में सातवां भगवती जागरण करवाया गया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने हाजिरी लगाई।
सुशील रिंकू ने मां भगवती के दरबार में मत्था टेकते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से भगवती जागरण हो रहा है। उन्होंने भगवती जागरण के आयोजकों को बधाई दी। भगवती जागरण की शुरुआत गणेश पूजन से हुई। इस अवसर पर जस्सा फतेहपुरिया, शुभलोधी ने महामाई जी का गुणगान किया। जागरण में महामाई जी का भवत बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। रात भर विभिन्न व्यंजनों का लंगर लगाया गया। इस मौके पर राणा हरदीप, मंगत राम (मंगा पहलवान), संजीव कुमार सोनू तंदौरा, क्रांतिजीत (एमसी नगर पंचायत मैहतपुर), सुखविंदर सिंह समरा, जसवीर सिंह और निर्मल सिंह सोनू श्रोता, पार्षद क्रांतिजीत सिंह चौहान, सोनू हालन, बन्ना, लाडी, सुखमन, जशन, सबा, राजू भलवान, राजिंदर सिंह लाटिया, संजीव वर्मा, बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

डिप्टी कमिश्नर ने विरसा विहार और गुरु नानक देव डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज शहर में विरसा विहार और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *