एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया फील्ड स्टडी ट्रिप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी (बॉटनी) व बीएससी (मेडिकल) की छात्राओं के लिए देहरादून-मंसूरी का फील्ड स्टडी ट्रिप का आयोजन किया गया। ट्रिप के दौरान छात्राओं ने केम्पटी फॉल व लाल टिब्बा तक ट्रेक किया। उन्होंने पौधों के विभिन्न नमूने एकत्र किए। छात्राओं ने कंपनी गार्डन, मसूरी लेक व मॉल रोड का भी दौरा किया। संरक्षण के अध्ययन के लिए छात्राओं ने वनस्पति संग्राहलय का भी दौरा किया। छात्राओं ने वन रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून स्थित बोटानिकल गार्डन का भी दौरा किया। उन्होंने देहरादून स्थित राबर्स केव भी देखी। छात्राओं ने गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा भी टेका। डॉ. श्वेता चौहान व डॉ. रमनदीप कौर भी छात्राओं के साथ थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप छात्राओं के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे ट्रिप छात्राओं को प्रकृति के अध्ययन के साथ पढऩे का अवसर देते हैं। छात्राएं इस तरह के ट्रिप से जीवन भर की यादें बनाती हैं जो हमेशा के लिए एक मीठी याद बन कर रह जाती हैं।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नज़दीक एनआईटी के छात्रों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- एनआईटी के निकट स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *