एपीजे स्कूल के छात्र नमिश खन्ना तथा ऋद्धिखन्ना ने शतरंज में बजाया राज्य स्तर पर विजय का बिगुल

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक आशीर्वाद के साथ विद्यालय को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि उसकी प्रतिभाशाली छात्रा ऋद्धि खन्ना (कक्षा नवमीं) ने 17 अगस्त 2025 को एसएएस नगर, मोहाली में आयोजित पंजाब स्टेट स्कूल अंडर-15 शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका वर्ग की राज्य विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इस शानदार सफलता को और भी उल्लेखनीय बनाते हुए कक्षा सातवीं के छात्र नमिश खन्ना ने भी इसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंडर-13 ओपन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। विद्यालय कीवाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख श्री संजीव कुमार गांधी ने दोनों छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में मनाया गया फाउंडर डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में एपीजे एजुकेशन के आदरणीय संस्थापक डॉ. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *