एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एंटी रैगिंग सैल द्वारा मनाया गया एंटी रैगिंग वीक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सदा ही अपने विद्यार्थियो को सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करता ही रहता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के एंटी रैगिंग सैल द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त तक मनाया गया। इस सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को रैगिंग जैसे संवेदनशील विषय से अवगत कराने के लिए एंटी रैगिंग सैल के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि न तो वे स्वयं रैगिंग जैसी बुराई में भागीदार बनेंगे बल्कि दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने में अपना योगदान देंगे। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक की संवेदनशील प्रस्तुति की गई जिसमें विद्यार्थियों को रैगिंग से विद्यार्थियों को पहुंचने वाली भावनात्मक ठेस से परिचित करवाया गया और इस बुराई से दूर रहने का संदेश दिया गया।

एंटी रैगिंग सैल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूक करवाने के लिए रैली भी निकाली गयी एवं एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विकसित भारत थीम के अंतर्गत पलक ने प्रथम,दीया तलवार ने द्वितीय एवं मन्नत ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। स्वच्छ भारत थीम के अंतर्गत अक्षत शर्मा ने प्रथम,मेघा ठाकुर ने द्वितीय एवं नताशा ने तृतीय स्थान हासिल किया,एंटी रैगिंग थीम के अंतर्गत आशुतोष ने प्रथम मुस्कान ने द्वितीय एवं शिवालिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ नीरजा ढींगरा ने एंटी रैगिंग सैल द्वारा मनाये गये एंटी रैगिंग सप्ताह मनाने लिए के विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस सप्ताह का आयोजन करने के लिए उन्होंने एंटी रैगिंग सैल की इंचार्ज डॉ सीमा शर्मा,डॉ मोनिका मोगला एवं डॉ केवल नैलवाल के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों को सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत एवं जागरूक करते रहे ताकि एक सुंदर समाज की संरचना की नींव डाली जा सके।

Check Also

सी टी विश्वविद्यालय ने परिसर में बड़े स्तर पर चलाया ‘मेरा कचरा, मेरी ज़िम्मेदारी’ जागरूकता अभियान

मेयर इंदरजीत कौर और नगर निगम के ज़ोनल आयुक्त जसदेव सिंह सेखों ने छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *