स्वतंत्रता दिवस: 11 विभिन्न टुकड़ियों ने किया शानदार मार्च पास्ट

जालंधर (अरोड़ा) :- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, श्रम, आतिथ्य तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर, जालंधर में ए.सी.पी. पश्चिम के पद पर तैनात परेड कमांडर सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में 11 विभिन्न टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट के दौरान, इंडो तिब्बतयन सीमा पुलिस की पहली टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर ए.एस.आई. अब्दुल हमीद ने किया। इसी प्रकार, जिला पंजाब पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर ए.एस.आई. संतोष कुमार ने किया, जिला पंजाब पुलिस महिला विंग की तीसरी टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एस.आई. ट्विंकल, पी.ए.पी. ने किया।

जालंधर की चौथी टुकड़ी का नेतृत्व ए.एस.आई. रेशम सिंह ने किया। पंजाब होमगार्ड की पांचवीं टुकड़ी का नेतृत्व ए.स.आई. गगनदीप सिंह ने, सेकंड पंजाब बटालियन एन.सी.सी. बॉयज की छठी टुकड़ी का नेतृत्व अंडर ऑफिसर प्लाटून कमांडर चेतन ने, सेकंड पंजाब बटालियन एन.सी.सी. गर्ल्स की सातवीं टुकड़ी का नेतृत्व अंडर ऑफिसर प्लाटून कमांडर काजल नेगी ने, लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं टुकड़ी का नेतृत्व डी.एस.एस.डी. के प्लाटून कमांडर अभिजीत ने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट्स की नौवीं टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर कैप्टन रजत कुमार ने, लायलपुर खालसा स्कूल की गर्ल्स गाइड्स की दसवीं टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर हरसिमरन कौर ने और अमर शहीद लाला जगत नारायण सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन की गर्ल्स गाइड्स की ग्यारहवीं टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर कैप्टन अनामिका ने किया। इसके अलावा सी.आर.पी.एफ. के बैंड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एस.आई. ओम प्रकाश ने किया।

Check Also

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस आयोजित

अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन महाविद्यालय में देशभक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *