Wednesday , 10 December 2025

देश भक्ति के रंग में रंगकर स्वतंत्रता दिवस मनाया

जालंधर (कुलविंदर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी के मार्गदर्शन में दर्शन अकादमी, जालंधर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर था और विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी के महत्व को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति समूह गीत से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वर और भावनाओं के माध्यम से भारत माता को नमन किया। इसके पश्चात हिंदी और अंग्रेज़ी भाषाओं में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें आज़ादी के संघर्ष, बलिदान और आधुनिक भारत की दिशा पर प्रकाश डाला गया।एक छात्रा ने हिंदी में देशभक्ति कविता का पाठ कर सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।

अंतर्सदन नृत्य और अभिनय प्रतियोगिता कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें चारों सदनों ने विभिन्न ऐतिहासिक और समकालीन विषयों पर प्रस्तुति दी। कम्पैसन हाउस ने स्वतंत्रता से पूर्व की सामाजिक स्थिति को दर्शाया। एम्पैथी हाउस ने 1947 से पहले के संघर्षमय दृश्य प्रस्तुत किए। पीस हाउस ने आज़ादी के बाद के भारत की झलक दी। सर्विस हाउस ने आधुनिक भारत की प्रगति और चुनौतियों को मंच पर जीवंत किया। विद्यार्थियों ने अत्यंत ऊर्जा और समर्पण के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी एवं प्रबंधक प्रोफेसर रजनीश खन्ना जी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। एल.एम.सी. सदस्य दीपक जौरा जी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने विश्व जैव विविधता दिवस मनाया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने बहुत उत्साह और पर्यावरण की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *