एपीजे स्कूल मॉडल टाउन के रिदम्स किंडरवर्ल्ड में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे रिदम्स किंडरवर्ल्ड में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की भव्य व हर्षोल्लासपूर्ण झलक देखने को मिली। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, दादा-दादी-नाना-नानी और शिक्षकों ने पारंपरिक परिधान धारण कर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय का सभागार श्रीकृष्ण के जीवन और लीलाओं को दर्शाते रंग-बिरंगे सजावटी दृश्य से सुसज्जित था। दर्शकों के आनंद हेतु एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन के बच्चों ने मधुर कृष्ण भजन प्रस्तुत किया, जबकि यूकेजी कक्षा के बच्चों ने लोकप्रिय कृष्ण भजनों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। प्री-नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने अपने दादा-दादी/नाना-नानी के साथ या एकल रूप में विभिन्न गीतों और भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। उनके तालबद्ध हावभाव और रंगीन परिधानों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का सबसे रोमांचक पल था “दही हांडी” फोड़ना, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक मिठाइयों और व्यंजनों के स्वादिष्ट भोग के साथ हुआ। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी का कहना है कि हमें बचपन से ही सांस्कृतिक जागरूकता और जीवन मूल्यों का संचार करना चाहिए। जन्माष्टमी जैसे उत्सव हमारे नन्हे शिक्षार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। इस अवसर पर एपीजे स्कूल मॉडल टाउन के प्रधानाचार्य डॉ० राजेश कुमार चंदेल, रिदम्स इंचार्ज निधि घई, प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Check Also

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता सेनानियों के चिरस्मरणीय संघर्ष, बलिदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *