Wednesday , 28 January 2026

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला ने उत्साह और श्रद्धा के साथ विश्व संस्कृत दिवस मनाया

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- संस्कृत भाषा के शाश्वत महत्व का सम्मान करते हुए, हरियाणा राज्य में स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में 7 और 8 अगस्त 2025 को विश्व संस्कृत दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्रभारी डीन प्रो. सतीश गंधर्व ने की। इस समारोह में संस्थान के सम्मानित प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और चिकित्सा संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस समारोह में छात्रों द्वारा संचालित कई प्रमुख कार्यक्रम शामिल थे: व्याकरण, साहित्य और आयुर्वेदिक विज्ञान के ज्ञान का परीक्षण करने वाली संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता; संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता, जिसमें छात्रों ने उचित सुर में मधुर रचनाएँ प्रस्तुत कीं; चरक संहिता और अष्टांगहृदय जैसे प्रतिष्ठित शास्त्रीय ग्रंथों से श्लोकों का सटीक और लयबद्ध उच्चारण; और एक संस्कृत संवाद सत्र, जिसमें छात्रों ने संस्कृत दिवस की थीम पर मौखिक संस्कृत का अभ्यास किया। इस शुभ अवसर पर, हम माननीय कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, डीन प्रो. गुलाब पमनानी और प्रभारी डीन प्रो. सतीश गंधर्व को संस्थान में संस्कृत विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। सहायक प्रोफेसर चंद्रमोहन ने सभी प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों को औपचारिक धन्यवाद दिया।

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *