एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनसीसी यूनिट के विद्यार्थियों ने (CATC) एनसीसी कैंप लगाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी सर्वदा प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय रहकर आगे बढ़ते रहते हैं। इसी श्रृंखला में एनसीसी यूनिट के 11 विद्यार्थियों अहाना, निशा,हरनीत, स्नेहा,समायरा, हर्षिता, दिशा, सौमिया, अनुष्का, नंदिनी एवं सिमरन ने 2 पंजाब बटालियन एनसीसी जालंधर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री विनोद जोशी के नेतृत्व में सी टी इंस्टीट्यूट शाहपुर में 10 दिवसीय CATC (Combined annual training camp) कैंप लगाया। वहां कॉलेज की छात्राओं ने न केवल परेड, ड्रिल्स,योगा सेशन,बैटलफील्ड स्टिमुलेशन्स, वेपंस ट्रेनिंग सीखी बल्कि उन्हें फायरफाइटिंग सेशंस और डिफेंस सर्विसेज से संबंधित व्याख्यान भी दिए गए तथा हेल्थ एवं हाइजीन के महत्त्व से भी परिचित कराया गया,कॉम्बैट टेक्निक्स की भी जानकारी उन्हें प्रदान की गयी।कैंप के दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस 10 दिवसीय कैंप में निशा को कल्चरल एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र, समायरा को एक्सटेंपोर के लिए प्रथम स्थान, दिशा ने बास्केटबॉल में प्रथम स्थान, नंदिनी को अच्छा कंपेयरिंग के लिए प्रमाण पत्र,अनुष्का को वेपन हैंडलिंग एवं बास्केटबॉल के लिए तृतीय पुरस्कार एवं अहाना चौधरी को वॉलीबॉल में पार्टिसिपेट करने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया। डॉ नीरजा ढींगरा ने कैंप लगाने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने निश्चित रूप से एनसीसी कैंप लगाकर और वहां पर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास तो किया ही है साथ ही कॉलेज का गौरव भी बढ़ाया है, उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी सक्रियता से प्रत्येक गतिविधि में भाग लेते रहे ताकि वह अपने आत्मविश्वास को और भी बढ़ा सके। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल एवं पोलिटिकल साइंस विभाग की प्राध्यापिका एनसीसी की CTO (Care taker officer)मैडम कोमल के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त करती रहे।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर ने मई-जून 2025 में आयोजित जीएनडीयू विश्वविद्यालय परीक्षाओं में एक बार फिर बाजी मारी

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस विभाग ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *