उपमुख्य श्रमायुक्त(के.), चण्डीगढ़ कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना सम्बन्धी जागरुकता सेमिनार का आयोजन

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- उपमुख्य श्रमायुक्त (के.), चण्डीगढ़ कार्यालय द्वारा रिलाइंस जिओ कोंपलेक्स, मोहाली में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना सम्बन्धी रोजगार जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में श्रम प्रवर्तन अधिकारी (के.) डा. नीरज मोहन ने बताया कि 01 अगस्त से प्रभावी हो रही इस योजना से नए कार्मिक एंव नियोक्ता दोनों लाभांवित होगें तथा यह योजना उत्पादन क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए 04 वर्षों के लिए एंव अन्य क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए 02 वर्षों के लिए लागू की गई है। यह योजना एक लाख रुपयो तक वेतन पाने वाले कार्मिकों के लिए लागू होगी तथा इस योजना के पंजीकरण 01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक चलेंगे। लाभार्थीयों को एक महीने का वेतन 15000 रुपये तक देय होगा जो दो समान किश्तों में प्रदान किये जायेगे और नव नियुक्त कार्मिकों के नियोक्ताओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह तक की सहायता दी जाएगी। सेमिनार में मनराज सिंह, ललित, मानव संसाधन विभाग प्रबंधक किशोर कुमार उपस्थित रहे। सेमिनार में जुगेंद्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने भी संबोधित किया। इस विशेष जागरुकता अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार एक अन्य सेमिनार का आयोजन अल्टराटेक सीमेंट परिसर राजपुरा में भी किया गया। प्रबंधन की तरफ से प्रेम ठाकुर, बलराम शर्मा एंव अन्य कर्मचारी, अन्य नियोक्ता एंव श्रम संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित समागम

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का लिया जायजाजिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *