एल के सी डब्लू की छात्रा जपप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय मेरिट में बनाया स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन की बीसीए की छात्रा जपप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 11वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 2400 में से 1978 अंक प्राप्त किए हैं, जो 82.41% के बराबर है। कॉलेज गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सरबजीत कौर राय ने जपप्रीत को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने शैक्षणिक अनुशासन, व्यावहारिक अनुभव और छात्र-केंद्रित मार्गदर्शन से युक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनुकरणीय प्रयासों की भी
सराहना की।

Check Also

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350 वें शहीदी पर्व की स्मृति में लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में विशेष लेक्चर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व की स्मृति में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *