मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा BLS वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ. संजय बांसल के नेतृत्व में Basic Life Support (BLS) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में PIMS अस्पताल, जालंधर से प्रो. डॉ. अनुराधा बांसल (प्रोफेसर, पीडियाट्रिक्स), बृजेश पाल सिंह और लक्ष्मण गुलाटी ने भाग लिया। वर्कशॉप की शुरुआत में डॉ. संजय बांसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मीना बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्डिएक अरेस्ट के कारण होने वाली कई मौतों को समय पर CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) देकर रोका जा सकता है। दिल का दौरा पड़ने के दौरान हर एक मिनट की देरी से बचने की संभावना 17% तक कम हो जाती है। डॉ. अनुराधा बांसल ने वीडियो और प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से CPR की विधि को समझाया और विद्यार्थियों ने डमी पर इसका अभ्यास भी किया। मंच संचालन मीना बांसल ने किया। अंत में डॉ. संजय बांसल ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा बांसल, मीना बांसल, डॉ. सविता कुमारी, बृजेश पाल, लक्ष्मण गुलाटी, मलकीत सिंह और लगभग 40 विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने बताया कि इस वर्कशॉप के माध्यम से उन्हें जीवन रक्षक विधियों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला।

Check Also

एल के सी डब्लू की छात्रा जपप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय मेरिट में बनाया स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन की बीसीए की छात्रा जपप्रीत कौर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *