GNA यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एकमजीत सिंह और गौराश शर्मा ने फैनक इंडिया ओलंपियाड 2025 के फाइनल राउंड में पहुंचकर तीसरा स्थान किया हासिल

जालंधर (अरोड़ा) :- जी एन ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के स्टूडेंट एकमजीत सिंह (सुपुत्र जी एस जज) और गौराश शर्मा (सुपुत्र मनोज कुमार) जो की बीटेक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन में पढ़ते हैं। उन्होंने इंडिया लेवल का एक कंपटीशन जो की फैनक इंडिया ओलंपियाड 2025 (पहला एडिशन) के फाइनल राउंड में पहुंचकर तीसरा स्थान हासिल किया। यह कंपटीशन फैनक इंडिया के हेड क्वार्टर बेंगलुरु में संपन्न हुआ। इसमें 280 यूनिवर्सिटी के टोटल 1700 स्टूडेंट ने ऑल ओवर इंडिया से पार्टिसिपेट किया था। उसके अंदर सिर्फ 14 टीम्स ही फाइनल में पहुंच कर पार्टिसिपेट कर सकीय और उसमें एकमजीत सिंह और गौरांश शर्मा ने थर्ड पोजिशन हासिल की इसमें उनको ₹50,000/ कैश प्राइज, एक सर्टिफिकेट, शील्ड और ब्रॉन्ज मेडल के साथ कंपनी के सीईओ काम प्रेसिडेंट युति किता (जापान) और तोषियुकि सुजुकी (जापान) वाइस प्रेसिडेंट फ़नक इंडिया लिमिटेड के कर कमल से सम्मानित किया गया। पूरे पंजाब में से सिर्फ यह दो बच्चे ही इस कंपटीशन को पार कर सके।

जी एन ए यूनिवर्सिटी का नाम इन बच्चों ने पूरे हिंदुस्तान में नहीं पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। जीवनजोत सवेरा से बात करते स्टूडेंट एकमजीत सिंह के पिता जी एस जज ने उनके साथ उनके मेंटर दीपांशु श्रीवास्ता को भी मुबारकबाद दी हैं उन्होंने कहा यह आपकी मेहनत और आपके योगदान से है, उन्होंने भी इनका काफी साथ दिया और यह एक नेशनल अचीवमेंट है, पूरे पंजाब को इन बच्चों पर गर्व है वहीं पर जी एन ए यूनिवर्सिटी भी इन बच्चों पर गर्व कर रही है सभी तरफ से बधाइयां ही बधाइयां मिल रही है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है उनके भविष्य में उनको और आगे बढ़ाने की कामना करते है।

Check Also

एल के सी डब्लू की छात्रा जपप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय मेरिट में बनाया स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन की बीसीए की छात्रा जपप्रीत कौर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *