जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने एपीजे के संस्थापक सेठ सत्यपाल जी को उनकी 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा के नेतृत्व में शिक्षकों ने सेठ जी को पुष्प अर्पित किये।विद्यार्थियों ने हे राम जग में सच्चा तेरा नाम, विश्वपति के ध्यान में जी लगा लगन आदि भजनों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डाॅ. सत्यपाल एक आदर्श शिक्षाविद्, सफल स्वतंत्रता सेनानी, सफल उद्यमी और महान दार्शनिक थे। अपने जीवन में अनेक शारीरिक और मानसिक संघर्षों का सामना करते हुए भी उन्होंने सफलता का मुकाम हासिल किया। उनका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।सेठ सत्यपाल को याद करते हुए कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रीमती सुनीत ने कहा कि सेठ जी सभी शिक्षकों को नाम से जानते थे और उनके अच्छे कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करने और उन्हें प्रोत्साहित करने में कभी संकोच नहीं करते थे। प्राचार्या श्रीमती संगीता निस्तांद्रा ने कहा कि उनके आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को अपनाकर ही हम एपीजे संस्थान को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
 
		 JiwanJotSavera
JiwanJotSavera 
             
			 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					