सीटी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ इन्वेस्टीचर समारोह, नव निर्वाचित छात्र परिषद ने ली शपथ

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए छात्र परिषद की औपचारिक नियुक्ति के उपलक्ष्य में अपने प्रतिष्ठित इन्वेस्टीचर समारोह का भव्य आयोजन किया। नवनिर्वाचित छात्र नेताओं—हेड बॉय विनीत शर्मा, हेड गर्ल हरकीरत कौर, वाइस हेड बॉय हृदय सोनी, वाइस हेड गर्ल शयाना मोहन तथा हाउस कैप्टन अवनी अरोड़ा, तेजल शर्मा, हैशिता सभरवाल और कोशिन गुप्ता—ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इस समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं सीटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन टंडन, कैंपस डायरेक्टर (मकसूदन) डॉ. अनुराग शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान और हेडमिस्ट्रेस अर्शदीप घुमन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने समारोह के लिए एक आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया।

हेडमिस्ट्रेस ने सभी का स्वागत करते हुए छात्र नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह आत्मविश्वासी एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समारोह के मुख्य आकर्षण में प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान द्वारा करवाई गई शपथ ग्रहण समारोह थी, जहां परिषद के प्रत्येक सदस्य ने अपने दायित्वों और मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। बैज और सैश पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया, जो न केवल पदों का प्रतीक थे बल्कि सेवा और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते थे। चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्नी ने परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें मिसाल कायम करने, संवेदनशील बनने और मूल्यों पर अडिग रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. नितिन टंडन ने अपने संबोधन में नैतिक नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को हर अवसर को सीखने के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में गर्व, उद्देश्य और प्रेरणा की भावना जगाई। इन्वेस्टीचर समारोह 2025 सीटी पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण था कि वह जिम्मेदारी, सेवा और चरित्र के माध्यम से कल के नेताओं को तैयार करने में सक्षम है।

Check Also

सीटी ग्रुप ने कुआलालंपुर, मलेशिया में 8वां अंतर्राष्ट्रीय मल्टी-ट्रैक सम्मेलन का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, शाहपुर और सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *