Thursday , 26 December 2024

एच.एम.वी. में हुआ इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की स्टाफ वैलफेयर सोसाइटी द्वारा पोस्ट विभाग एवं एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन किया गया। सैशन का विषय ‘सेविंग स्कीस’ था। डॉ. शालू बत्तरा ने अधिकारियों को ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। बतौर रिसोर्स पर्सन पोस्ट विभाग से पब्लिक रिलेशन इंस्पैक्टर जालंधर विशाल महाजन व डिवेलपमैंट आफिसर पोस्टल लाइफ इंश्योरैंस भरत कटारिया उपस्थित थे। एचडीएफसी बैंक से ब्रांच मैनेजर निशांत गुप्ता व कारपोरेट सेलेरी हैड आंचल चोपड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने स्टाफ व फैकल्टी सदस्यों को पोस्टल विभाग व एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली सेविंग स्कीम्स के बारे में बताया। उन्होंने इन सेविंग स्कीम्स की दूसरी स्कीम्स के साथ तुलना भी करके बताई कि अधिक लाभ किसमें हैं। विशाल महाजन ने पोस्टल विभाग द्वारा दी जाने वाली लाइफ इंश्योरैंस स्कीम्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आंचल चोपड़ा ने एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने खाताधारकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने उनसे कई प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ वैलफेयर सोसाइटी के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि सभी को रिटायरमेंट के बाद निश्चिन्त जीवन जीने के लिए सेविंग अवश्य करनी चाहिए। इस सेशन में फैकल्टी व स्टाफ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। मंच संचालन जूलोजी विभाग से डॉ. साक्षी वर्मा ने किया।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *