राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), क्षेत्रीय कार्यालय मोहाली द्वारा Anvesha 2.0″ राज्य स्तरीय सांख्यिकी क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), क्षेत्रीय कार्यालय मोहाली द्वारा राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “Anvesha 2.0” नामक राज्य स्तरीय सांख्यिकी क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होटल कैंडी क्षेत्रीय कार्यालय मोहाली में किया गया। यह प्रतियोगिता भारतीय अर्थव्यवस्था, सांख्यिकीय प्रणाली एवं योजनाओं की समझ पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सर्वेक्षणों, आंकड़ों की भूमिका और डेटा-संचालित नीतियों की मूलभूत जानकारी देना था। इस प्रतियोगिता में पंजाब राज्य के विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों की कुल 23 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांख्यिकी एवं डेटा संग्रहण जैसे जटिल विषयों में अपनी समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में उप महानिदेशक श्री हिम्मत सिंह राघव एवं सहायक निदेशक विकास रुंडाला द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

विजेता टीमों का विवरण इस प्रकार है:
▪ प्रथम स्थान: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ से वंशिका शर्मा एवं जतिन
▪ द्वितीय स्थान: चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झांजेरी से प्रिया मनहास एवं कर्मन्या कौर
▪ तृतीय स्थान: पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ से भारत स्वामी एवं ओम सूद
कार्यक्रम में संजीव कुमार (वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी व विभागाध्यक्ष), एम.पी. सिंह (वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी) एवं उषा वर्मा (वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय मोहाली के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल सांख्यिकी की अवधारणाओं को समझा, बल्कि डेटा की उपयोगिता को भी गहराई से जाना। एनएसओ, आरओ मोहाली भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को डेटा-संचालित निर्णय एवं सांख्यिकी के महत्व से अवगत कराता रहेगा।

Check Also

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के नियंत्रक संचार लेखा पंजाब ने समर्पित सेवा और संस्थागत उत्कृष्टता के 25 वर्षों के उपलक्ष्य में मनाई रजत जयंती

“सम्पन्न 2” अपने पेंशनभोगियों को बेहतर पेंशन वितरण के लिए तत्पर: वंदना गुप्ता चंडीगढ़ (ब्यूरो) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *