जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में एक जरूरतमंद छात्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 7500/रूपऐ भेंट किए। इस प्रोजेक्ट में सहयोग प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऐली जयदेव मल्होत्रा द्वारा करवाया गया। मीसू ठाकुर ने आपनी माता लाची बाबा की याद में सहयोग किया। छाबड़ा साहब ने सभी आऐ हूए सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें पढ़ने की ललक और चाहत है, किन्तु आर्थिक अभाव की बजह से पढ़ नहीं पाते और हमारी अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है और प्रयास करती है कि पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना हो इसलिए समय समय पर ऐसे प्रोजेक्ट्स करती रहती हैं इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ऐली राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा,कोषाध्यक्ष संजय भल्ला,जयदेव मल्होत्रा,राकेश चावला,नरेंद्र शर्मा, शिक्षक संजीव शर्मा,मीरा पुरी,प्रीती वर्मा व बच्चे उपस्थित थे।
