एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी अक्षत शर्मा जालंधर को स्वच्छ एवं सौंदर्यीकृत बनाने में दे रहा महत्वपूर्ण योगदान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर हमेशा अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने में अंग्रणी रहा है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के एनएसएस का विद्यार्थी अक्षत शर्मा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर अपनी मधुर आवाज में गाये गये गीत के साथ अपने शहर के लोगों को जालंधर को स्वच्छ एवं सौंदर्यीकृत बनाने के लिए जागरुक कर रहा है। अक्षत द्वारा गाए गए इस गीत में जहां एक तरफ अपनी घर के आसपास कूड़ा न फेंकना,खाली प्लाट को कूड़े का ढेर बनाने पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा जुर्माना लगाने की हकीकत से परिचित करवाना वहां दूसरी तरफ डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए सफाई के महत्व को वर्णित किया गया है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अक्षत शर्मा के प्रयास पर उसे बधाई देते हुए कहा कि आज जालंधर के कोने-कोने में अक्षत के सार्थक गीत की आवाज गूंज रही है और वह लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य भी कर रही है, डॉ ढींगरा ने कहा कि अगर हमारे युवा इस कार्य में संलग्न हो जाएंगे तो शहर का स्वच्छ एवं सुंदर बना निश्चित है। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज का एनएसएस विंग हमेशा विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओं से परिचित करवाते हुए उन्हें दूर करने के लिए प्रयासरत रहता है। अक्षत शर्मा का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को समाज की संवेदनशील समस्याओं से रूबरू करवाते हुए उनके समाधान करने की कोशिश करते रहे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स में ‘नशे से कैसे बचें’ और ‘सोशल मीडिया ट्रैप्स’ पर पंजाब पुलिस के सहयोग से विशषण जागरूकता सत्र का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा- एन इनिशिएटिव’ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *