54वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में बालिकाओं ने दिखाया अपना दमखम

जालंधर (अरोड़ा) :- एलपीयू कैंपस में शुक्रवार को 54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता चौथे दिन रोमांचक दौर में पहुँच चुकी है। पाँच दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में  देशभर की टीमों की भागीदारी देखी जा रही है। पूरा दिन खेल के मैदान उत्साही प्रतिभागियों से गुलजार रहे और शीर्ष सम्मान हासिल करने के लिए छात्र खिलाड़ियों द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का जज्बा दिखाई दिया। विभिन्न निशानेबाजी, वॉलीबाल ,खो-खो और हैंडबॉल के अंडर-14,17 और 19 के लिए समानांतर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबाल अंडर-14 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बैंगुलुरु, जबलपुर, चेन्नई और वाराणसी संभाग की टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया |

वॉलीबाल अंडर-17 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में जीत दर्ज कर हैदराबाद, एर्नाकुलम संभाग ने अपना स्थान सेमीफाइनल में सुनिश्चित किया | हैंडबॉल अंडर-14 स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मुम्बई ,हैदराबाद और जयपुर संभाग की टीमें अपने प्रतिद्वंद्वी पटना,देहरादून और दिल्ली को परास्त कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाने में सफल हुईं | अंडर -17 क्वार्टर फाइनल में जयपुर बनाम लखनऊ ,पटना बनाम देहरादून, दिल्ली बनाम रायपुर और बैंगुलुरु बनाम हैदराबाद के मुकाबलों में जयपुर, पटना, दिल्ली और बैंगुलुरु संभाग की टीमें अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँची | अंडर -14 खो-खो(बालिका वर्ग) के प्री -क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लखनऊ,भोपाल,जयपुर और बैंगुलुरु संभाग ने देहरादून, हैदराबाद, आगरा और गुवाहाटी संभाग को हराया। 15 जुलाई 2025 से आरंभ हुई केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग ) का समापन कल दिनांक 19 जुलाई 2025 को होगा जिसमें इन पाँच दिनों चली प्रतियोगताओं में अपना दमखम दिखा कर अपने संभाग को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा ।

Check Also

ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 16, 17, 18 ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤੀ ਯਾਤਰਾ ਆਰੰਭ

ਵਿਧਾਇਕ ਡਾ. ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਅਰੋੜਾ ਦੀ ਹਾਜਰੀ ਵਿੱਚ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਨਸ਼ਿਆਂ ਨੂੰ ਖਤਮ ਕਰਨ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *