एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर ने बड़े उत्साह के साथ मनाया वृक्षारोपण दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सम्माननीय डॉक्टर सत्यपाल जी और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम स्कूल के समग्र शिक्षा के मिशन को जारी रखते हुए बड़े हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को धरती का संरक्षण करने और पेड़ पौधे उगाने एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मॉडल टाउन में स्थित शिवानी पार्क में स्कूल के बच्चों द्वारा तथा मॉडल टाउन मार्किट के प्रेसिडेंट राजीव कुमार दुग्गल जी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण करवाया गया।

इस अवसर पर मार्केट एसोसिएशन की गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थीं। इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा भूमि संरक्षण एवं प्रकृति सरंक्षण हुए कविताएँ भी सुनाई गई तथा वृक्ष बचाओ पर पोस्टर भी बनवाए गए। विद्यार्थियों ने पेड़ पौधे एवं प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण करने की शपथ ली और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का प्रण लिया। इस अवसर पर डॉ मनदीप कौर (जॉइंट कमिश्नर जालंधर), अरुणा अरोड़ा (म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मॉडल टाउन जालंधर), सरोज कपूर (नगर निगम जालंधर) वाइस चेयरमैन सुखबीर सिंह, वाइस प्रेज़िडेंट रमेश लखनपाल, जसवंत सिंह पिंटू जी, लखबीर सिंह एवं रॉबिन जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चंदेल जी ने विद्यार्थियों की इन गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि धरती हमारी माँ है और माँ सदैव बच्चों का कल्याण करती है, तो बच्चों का भी उत्तरदायित्व बनता है कि वह भी धरती माँ के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें और उसका संरक्षण करें। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर स्कूल के विशाल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में इंडक्शन एवं ओरिएण्टएशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में सत्र 2025-26 के लिए नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *