ऍम जी एन स्कूल, आदर्श नगर जालंधर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- आज “एक पेड़ देश के नाम” समिति, जालंधर द्वारा MGN स्कूल, जालंधर की NSS टीम के साथ मिल कर स्थानीय बर्लटन पार्क में “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाने का आयोजन किया गया। MGN स्कूल की NSS टीम के छात्रों ने अपनी इंचार्ज मैडम रिचिता कोतवाल और निधि दीवान की छत्रछाया में हिस्सा लिया तथा “एक पेड़ देश के नाम” समिति, जालंधर के संयोजक अजय वैद और जिला जनरल सेक्रेटरी रिटायर्ड एक्सियन वी के कपूर जी ने हिस्सा लिया। वी के कपूर ने समिति की कार्यशैली बता कर “विश्व पर्यावरण दिवस” का महत्त्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इंचार्ज मैडमो ने बर्ल्टन पार्क, जालंधर के एक ऐसे हिस्से में आज के कार्यक्रम का आयोजन करवाया जहां एक साल पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था और अब उनकी NSS टीम के छात्रों ने मेहनत करके पूरी सफाई करने के बाद “हरियावल पंजाब” संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों को उगाया, पानी की क्यारियां बना कर उन पौधों को लगातार सींचा और इस हिस्से की कायाकल्प कर के पूरा हरा भरा माहौल बना दिया है। छात्रों ने आज पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही प्रभावी नुकड़ नाटक का आयोजन भी किया। समिति के संयोजक अजय वैद ने भी छात्रों द्वारा पिछले पूरे साल में सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और 32 विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए समिति द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किए गए। वी के कपूर ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और छात्रों को भविष्य में और ज्यादा मेहनत करके नए साथियों को साथ जोड़ कर समाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी और वायदा किया कि समिति अच्छे कार्यों के लिए लोगों का प्रोत्साहन करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर द्वारा ड्रग एब्यूज अवेयरनेस पर स्लोगन राइटिंग का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में प्रिंसिपल डॉ. नवजोत के कुशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *