Wednesday , 10 December 2025

डिप्टी कमिश्नर ने 15 जुलाई तक पुस्तकालयों का काम पूरा करने के दिए निर्देश

पूरे हो चुके विकास कार्यों के यू.सी. शुक्रवार तक जमा करवाने के निर्देश

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध ’ के तहत युवाओं को किताबों से जोड़ने के लिए जिले में बनाए जा रहे पुस्तकालयों के चल रहे काम की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुस्तकालयों का काम हर हाल में 15 जुलाई तक पूरा किया जाए, ताकि इन्हें जल्द से जल्द लोगों, खासकर युवाओं के लिए खोला जा सके। यहां जिला प्रशासनिक परिसर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में 201.24 लाख रुपये की लागत से 6 पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुस्तकालयों का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और पुस्तकालय समितियों के गठन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को भी अमल में लाया जाए, ताकि पूरा होने के बाद इनका सही ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पंजाब निर्माण, एमपीलैड के तहत जारी किए गए फंड से पूरे हुए विकास कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शुक्रवार तक जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि पूरे हो चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें भी समय पर पूरा करवाएं तथा उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने एमपीलैड के तहत नए जारी किए गए अनुदान से शुरू किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में सभी एसडीएम, उप आर्थिक एवं सांख्यिकी सलाहकार अरुण महाजन, सभी ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी आदि भी मौजूद थे।

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा में लगाया लंगर

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *