के.एम.वी. की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका सदा अग्रणी : प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ इस उपलक्ष पर दो दिवसीय गतिविधियों का आयोजन एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग, एन.सी.सी., एन.एस.एस. और के.एम.वी. इको-क्लब द्वारा करवाया गया. इन गतिविधियों के दौरान छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. छात्राओं ने बेहद सृजनात्मक पोस्टर एवं स्लोगन बनाने के साथ साथ जहां वृक्षारोपण अभियान चलाया वही साथ ही पर्यावरण संरक्षण शपथ ली. इस वर्ष के विषय भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता के अंतर्गत छात्राओं ने वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से प्रजातियों की सुरक्षा, पौधों एवं प्रकृति को बचाने और पर्यावरण में खराब, या नष्ट हो चुके पारिस्थितिकी तंत्र और आवासों को सक्रिय मानवीय हस्तक्षेप और कार्यों द्वारा बहाल करने जैसे कई मुद्दों पर जोर दिया. इस दौरान एन.सी.सी. कैडेटों ने विभिन्न उपयोगी औषधीय, सजावटी और रात में ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाए. प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. मधुमीत, ज़ूलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. अर्चना सैनी, ई.वी.एस. विभाग से सुफालिका कालिया और समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए पर्यटन की प्रशंसा की।