जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग से संबंधित जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ योग संबंधी आसनों का ज्ञान प्राप्त कर गर्मियों की छुट्टियों में योग को अभ्यास रूप में जारी रखने का संकल्प लिया। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और विद्यालय प्रांगण में कार्यरत सभी व्यक्तियों को मूल्यवान जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए योग साधना को अपनाना चाहिए एवं निरंतर जारी रखने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य ही असली धन है।




यदि हम तंदुरुस्त रहेंगे, तभी काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी। शास्त्रों में भी उल्लेख है कि स्वस्थ और निरोगी शरीर में ही तंदुरुस्त दिमाग निवास करता है। इसके महत्व को समझाने के लिए साल के इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि यह दिन उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है और सूर्य की किरणें सबसे अधिक समय तक पृथ्वी पर मौजूद रहती हैं। इस दिन को योग और अध्यात्म में विशेष
स्थान प्राप्त है।