Wednesday , 28 January 2026

रूडसेट संस्था, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

जालंधर/अरोड़ा — रूडसेट संस्था, जालंधर द्वारा मॉडल हाउस, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केनरा बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर के डिविजनल मैनेजर आशीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रमाणित योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण योग सत्र के साथ हुई, जिसमें छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न आसनों, श्वास तकनीकों और ध्यान का अभ्यास किया। रूडसेट संस्था, जालंधर के निदेशक संजीव कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज पूरी दुनिया हमारे योग और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में रुचि ले रही है। यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। योग भारत की ओर से मानवता को दिया गया एक अनमोल तोहफा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य और धरती की सेहत के बीच सामंजस्य पर ज़ोर देती है। इस भावना को जोड़ते हुए पर्यावरण जागरूकता से संबंधित संवाद या प्रदर्शनी को भी शामिल किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि आशीष कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज पूरी दुनिया योग कर रही है। हमें भी रोज़ योग करना चाहिए। योग का अर्थ है – एकता, और यह देखकर बहुत खुशी होती है कि योग ने कैसे पूरी दुनिया को जोड़ दिया है। 11 वर्षों के बाद, हम देखते हैं कि योग दुनियाभर के लाखों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है – चाहे वह ओपेरा हाउस की सीढ़ियाँ हों, एवरेस्ट की चोटी, या समुद्र का किनारा, हर जगह एक ही संदेश है – योग सबके लिए है, सीमाओं, पृष्ठभूमि और क्षमताओं से परे।”

सीनियर फैकल्टी पगट सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि योग एक शक्तिशाली साधन है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता भी प्रदान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि रूडसेट संस्था, जालंधर में जल्द ही मेंस पार्लर, फास्ट फूड आदि के निशुल्क कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, इच्छुक उम्मीदवार शीघ्र ही दाखिला ले सकते हैं। इस अवसर पर मैडम मीनल, मैडम दीपिका, पंकज दास, विशाल, अर्शदीप और कई छात्राएं उपस्थित रहीं।

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *