Wednesday , 28 January 2026

केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

PGGC-11 में योग सत्र और प्रदर्शनी में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा NCC ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़ के सहयोग से PG गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एकीकृत संचार एवं जन संपर्क कार्यक्रम (ICOP) का हिस्सा था। प्रदर्शनी का उद्घाटन नवीन रत्तू, एस.डी.एम. (सेंट्रल), यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. जे.के. सहगल, प्राचार्य, पीजी गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 और प्रो. राजेश दहिया, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक दीप जॉय मम्पिली, भारतीय सूचना सेवा तथा सहायक निदेशक शीनम जैन भारतीय सूचना सेवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में 100-दिवसीय योग जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित 10 सिग्नेचर इवेंट्स की झलक को चित्र / पैनलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

इसके साथ ही प्रदर्शनी में यह भी दिखाया गया है कि, किस प्रकार योगासनों का अभ्यास साइनस, चिंता, और अल्कोहल की लत से मुक्ति जैसी बीमारियों के प्रबंधन में सहायक है। प्रदर्शनी के साथ-साथ एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन योग प्रशिक्षिका अंकिता ने किया। उनके साथ दो योग प्रदर्शक नेहा और गुरप्रीत ने विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया। अंकिता द्वारा प्रतिभागियों को योग संकल्प भी दिलवाया गया। इस योग सत्र में लगभग 450 एनसीसी प्रतिभागियों ने भाग लिया l अपने संबोधन में एस.डी.एम. नवीन रत्तू ने कहा कि सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और समाज में दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो निदेशक दीप जॉय माँपिल्ली ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवनशैली में शामिल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह आयोजन जनसंचार, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहभागिता का एक सफल उदाहरण रहा, जो केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय अभियानों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है l

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *