Saturday , 13 December 2025

एचएमवी ने मनाया विश्व वातावरण दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के ईको-क्लब ने जिला प्रशासन, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी (पीएससीएसटी), पंजाब बायोडायवरसिटी बोर्ड, वन विभाग व नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से विश्व वातावरण दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अतिथियों का ग्रीन प्लांटर से स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा वातावरण संरक्षण की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मुख्यातिथि के तौर पर एडीसी (जनरल) अमनिंदर कौर उपस्थित थे। वन विभाग से जरनैल सिंह बाठ तथा हरगुन जिला रैडक्रास के सचिव सुरजीत लाल तथा अशोक सहोता भी उपस्थित थे। पौधारोपण ड्राइव का आयोजन भी किया गया तथा प्रतिभागियों को ग्रीन प्रतिज्ञा दिलवाकर वातावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इको क्लब इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण को हराने की आवश्यकता है। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। समारोह में डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा, एनएसएस इंचार्ज हरमनु पॉल, डीन रेजीडेंट स्कॉलर डॉ. मीनू तलवाड़ तथा अंजु व सिमरन भी उपस्थित थे। सुरजीत लाल ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने वातावरण के प्रति सभी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

Check Also

विरासत-ए-हिंद: इंडिया—रीटोल्ड, रीइमैजिन्ड, रीलिव्ड: कैम्ब्रिज को-एड का भव्य वार्षिक समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर ने अपने भव्य वार्षिक समारोह “विरासत-ए-हिंद” का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *