Wednesday , 10 September 2025

पंजाब सरकार की अनूठी पहल: “सीएम दी योगशाला” प्रोग्राम ने पूरे किए दो सफल वर्ष

जालंधर ज़िले में योग क्रांति का विस्तार, 155 कक्षाओं में 5000 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा संचालित “सीएम दी योगशाला” प्रोग्राम ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण को एक नई दिशा दी है। इस प्रोग्राम के तहत पूरे पंजाब में 3000 से अधिक योग कक्षाएं प्रतिदिन निशुल्क चलाई जा रही हैं। ये कक्षाएं सुबह से शाम तक नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं और हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। प्रोग्राम के जिला कोआर्डिनेटर जतिन कुमार ने बताया कि जालंधर में प्रतिदिन 155 से अधिक योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें लगभग 5000 से अधिक प्रतिभागी प्रतिदिन हिस्सा लेकर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जालंधर में यह प्रोग्राम द्वितीय चरण में प्रारंभ किया गया था और इस माह 20 जून को इसे भी दो वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। करियर के नए आयाम: “डिप्लोमा इन मेडिटेशन एंड योग साइंस” पंजाब सरकार केवल योग कक्षाएं ही नहीं चला रही, बल्कि युवाओं को योग के क्षेत्र में करियर देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में प्रदेशभर में सेटेलाइट सेंटरों के माध्यम से “डिप्लोमा इन मेडिटेशन एंड योग साइंस” नामक एक वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

यह डिप्लोमा नई शिक्षा नीति के अनुरूप ट्राइमेस्टर आधारित है, जिसमें तीन चरणों में पढ़ाई करवाई जाती है। डिप्लोमा के पहले ट्राइमेस्टर को सफलतापूर्वक पास करने वाले विद्यार्थियों को फील्ड में कक्षाएं लेने का अवसर दिया जाता है, जिससे वे व्यवहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें। इस दौरान सरकार द्वारा उन्हें ₹8000 मासिक मानदेय भी दिया जाता है। जालंधर जिले में यह डिप्लोमा कोर्स मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, लेदर कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इसके प्रथम बैच के विद्यार्थियों ने अपना पहला ट्राइमेस्टर पूर्ण कर लिया है और वर्तमान में वे फील्ड में कक्षाएं भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर में इस योग क्रांति को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल, एडीसी जसबीर सिंह तथा उनकी पूरी टीम इस जनकल्याणकारी योजना को पूरे समर्पण से आगे बढ़ा रही है। उनके अथक प्रयासों से यह योजना न केवल सफल रही है, बल्कि लोगों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने में भी सक्षम रही है। जिला कोआर्डिनेटर ने आगे कहा कि लौग अधिक जानकारी के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी नंबर 7669 400 500 पर मिस कॉल देकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आधिकारिक वेबसाइट https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Check Also

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने चौथे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान की तैयारी आरंभ की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) देश के सभी 1600 जिलों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *