सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नजदीक एनआईटी में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नजदीक एनआईटी में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। यह सभी जनता के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और समझ को बनाए रखने और बढ़ावा देने तथा मानव जीवन और मूल्यों को खतरे में डालने वाली विघटनकारी ताकतों से लड़ने की प्रतिज्ञा रही।

इस मौके छात्रों ने पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को भिन्न विषय दिए गए थे जैसे आतंकवाद नष्ट करना, शांति से एकजुटता से रहना, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, प्यार फैलाओ, डर नहीं। जूनियर और सीनियर छात्रों के लिए आयु-उपयुक्त संस्करण दिए जा सकते हैं आदि कई सन्देश दिए गए। स्कूल की इस पहल पर ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना की तथा समाज को देश में एकता बनाये रखने का सन्देश दिया।

Check Also

सीटी ग्रुप और जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी ने हाथ मिलाया – रेशम के कीड़ों पर फंगल शोध में नई उपलब्धि

जालंधर (अरोड़ा) :- सी.टी. ग्रुप की वैश्विक शोध उत्कृष्टता और अकादमिक सहयोग की प्रतिबद्धता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *