बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला, बस्ती पीर दाद, जालंधर में बहुत धूमधाम से मनाया गया

जालंधर (परवीन) – बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला बस्ती पीर दाद में बहुत धूमधाम से मनाया गया। मेला 19 और 20 जुलाई 2 दिन तक चला जिसमें 19 जुलाई को सभी सेवादारों ने गुरु महाराज जी के नाम की मेहंदी लगाई व दूसरे दिन 20 जुलाई को झंडे की रस्म भी की गई। मेले में जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के छोटे भाई सनी अंगुराल विशेष तौर पर आशीर्वाद लेने पहुँचे। 

इस अवसर पर बंटी क़्वाल, मलेरकोटला सूफी, और तेज़ी बाजवा ने अपनी कव्वालियों से दूर नजदीक से आयी संगत को निहाल किया। मेले मे सेवादार राजबीर सिंह, सावन (रिक्की), राहुल साई, संदीप, सुनील, चिराग, दीपक, मनी अटवाल, टेनी, छोटू, सोनू खन्ना, रघु, विजय कलसी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

इस मौके पर सांसद सुशील रिंकू की तरफ से आये सदस्यों ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके इलावा प्रदीप खुल्लर, युथ एकता सभा की तरफ से रवि पाल, अजय पाल, नीटू, राहुल (बीमस)   और हाजी रीना माता, बाबा अमरदीप के साथ सभी संगत ने भारी गिनती में अपनी हाजरी लगवाई ।

Check Also

आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन …