जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा +2 के विद्यार्थियों को बिजनेस कम्युनिकेशन के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विषय विशेष के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल बहुत से विद्यार्थी सफल उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करना चाहते हैं और इसके लिए बिजनेस कम्युनिकेशन का सार्थक आधार होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी स्नातन की डिग्री करने के साथ- साथ बिजनेस कम्युनिकेशन में भी निष्णात हो जाए तो एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार किसी न किसी कौशल में दक्ष होने के लिए ही प्रेरित करती है।कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिकाएं मैडम रश्मि एवं मैडम महक देवगन ने विद्यार्थियों को संचार के विभिन्न रूपों जैसे लिखित, मौखिक, हावभाव संचार की जानकारी दी। वे विद्यार्थियों को बताएंगे कि तनाव, विश्वास के मुद्दे,वातावरण, चेन ऑफ़ कमांड्स एवं तकनीकी मुद्दों का भी संचार पर प्रभाव पड़ता है। बिजनेस कम्युनिकेशन में आने वाली अर्थ संबंधी, संगठनात्मक,सामाजिक, मनोवैज्ञानिक बाधाओं आदि की जानकारी देते हुए उन्हें बताएंगे कि कैसे यह बाधाएं उनकी वास्तविक जिंदगी में भी उनको प्रभावित करती हैं। डॉ ढींगरा ने स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए मैडम रजनी गुप्ता एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
