जालंधर (कुलविंदर) :- सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सत्र 2024-25 में दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।दसवीं कक्षा के आदित्य भाटिया ने 95.8% नंबर लेकर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान के लिए रिहान कुंडल ने 93.4% अंक तथा राहुल भाटिया ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी,प्रबंधन समिति के सदस्य एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने माता-पिता एवं अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं, क्योंकि उनकी सतत प्रेरणा एवं समर्थन ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
