जालंधर (मोहित) – गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन कंप्यूटर एनीमेशन के पहले सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। लायलपुर खालसा कॉलेज के डिप्लोमा इन कंप्यूटर एनीमेशन के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रा प्रिया ने 10 में से 7.50 SGPA प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मेरिट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, रमनदीप कौर और दीक्षा ने 7.00 SGPA प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर ने विशेष रूप से विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने विद्यार्थियों को भविष्य में और मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ऐसे ही होनहार विद्यार्थियों की बदौलत किसी संस्थान का नाम ऊँचा होता है और हमें इन विद्यार्थियों पर बहुत गर्व है।
