Wednesday , 10 December 2025

अर्बन एस्टेट की रेलवे क्रॉसिंग को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने की उच्च स्तरीय बैठक

रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मानदंडों के अनुपालन के संबंध में नगर निगम को 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया रेलवे को खामियां दूर करने तक क्रॉसिंग चालू करने के निर्देश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने आज कमिश्नर नगर निगम, रेलवे और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान डा.अग्रवाल ने नगर निगम को सख्त निर्देश दिए कि अर्बन एस्टेट रेलवे क्रॉसिंग सी-7 पर अंडरब्रिज परियोजना की गहनता से जांच कर इसके निर्माण में मानकों का उचित पालन किए जाने के संबंध में अगले दो दिनों में रिपोर्ट दी जाए। इस प्रोजेक्ट के दौरान कई खामियां पाए जाने पर डिप्टी कमिश्नर ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि खामियां दूर होने तक रेलवे क्रॉसिंग को खुला रखा जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्य न तो निर्धारित समय में हुआ और न ही दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसलिए रेलवे इस संबंध में अपनी अलग रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करे।

डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम को रेलवे क्रॉसिंग खोलने तथा खामियों को दूर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को होने वाली असुविधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए नगर निगम समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। डा.अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए विभिन्न विकास परियोजनाएं शुरू की जाती है और इन प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में चल रही विकास परियोजनाओं के दौरान संबंधित विभाग व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप हो। बैठक में नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन, ज्वाइंट कमिश्नर राकेश कुमार, ए.सी.पी. रूपदीप कौर एवं एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Check Also

पंजाब सरकार द्वारा संजीव भगत को जिला योजना बोर्ड जालंधर का सदस्य नियुक्त

जालंधर के विकास को मिलेगी नई गति जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा संजीव भगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *