हमे अपने माता पिता का सतिकार करना चाहिए – विधायक हैनरी

जालंधर (JJS)मोहित:- जय माँ चिंतपूर्णी जागरण कमेटी उपकार नगर की और से 13 वा वार्षिक जागरण बड़े ही धूमधाम से करवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए। विधायक हैनरी ने समूह संगत को जागरण की बधाई देते हुए कहा की हमे अपने माता पिता का सतिकार करना चाहिए हमारे माता-पिता हमारे लिए आदरणीय होते हैं l उन्होंने हमें जन्म दिया है, हमारा पालन-पोषण किया है l उन्होंने हम पर अनगिनत उपकार किये हैं, जिसका बदला चुका पाना असंभव है lमाता-पिता के क़दमों में स्वर्ग होता है, उनके आशीर्वाद से हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है l उनका आदर करना और अपने से बड़ों का सम्मान करना हमारा सबसे पहला धर्म है. सभा के सभी भक्तो ने विधायक हैनरी को माता का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस जागरण में पूर्व पार्षद रोशन लाल चौधरी ,बाल किशन बाला ,रेशम लाल , पवन कुमार ,परमिंदर सिंह चौधरी ,गियानचन्द , अमनदीप चौधरी ,रजनीश , दीपक आदि मौजूद थे।

Check Also

भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने शंभू मन्दिर, बस्ती गुंजा में शिव विवाह बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया

जालंधर (अरोड़ा) – भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में सेवा एवं …