भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को खत्म के लिए की प्रार्थना
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- भारत-पाकिस्तान में चल रहे युद्ध जैसे हालात को खत्म करने और विश्व शांति की अपील करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों द्वारा से नो टू वार’ का संदेश दिया गया। स्कूल डिरेक्टर्स एवं प्रिंसिपल्स की देख रेख में छात्रों ने दोनों देशों में चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में कहा कि बेशक भारतीय सेना हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है पर युद्ध किसी भी मसले का हल नहीं है।







उन्होंने इस तनाव के दौरान जख्मी हुए लोगों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर समस्या का हल तोप या गोली से नहीं होता। बहुत सारे मसले बातचीत से भी सुलझाए जा सकते है। उन्होंने सभी को इस संकट की घड़ी में आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का संदेश देते हुए आतंकवाद जैसी समस्या का हल दोनों देशों को आपसी बातचीत से निकालने की अपील की।