Saturday , 23 November 2024

बस्ती गुज़ा क्षेत्र बना प्रभु श्री राम जी की नगरी

जालंधर (JJS) मोहित:- श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला (रजि) की तरफ से बस्तियात क्षेत्र में पहली बार श्री राम नवमी के उप्लक्ष में दो दिवसीय रामायण के पाठ के भोग उपरांत विशाल भव्य शोभायात्रा के रूप में संत समाज जी अगुवाई में पूरे क्षेत्र की परिक्रमा कर गौशाला परिसर में प्रभु श्री राम जी के स्वरूप की आरती कर सम्पन्न हुई। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष लक्की मल्होत्रा जी ने बताया कि इस शोभयात्रा ने एक ऐतिहासिक रूप लेते हुए बस्तियात के पूरे क्षेत्र को श्री राम की नगरी बना दिया। राम भक्तो का उत्साह, प्यार, श्रद्धा देखने योग्य थी, हर व्यक्ति राम के नाम मे डूब कर शोभयात्रा का आनंद ले रहा था, साथ ही उन्होंने प्रशाशन का भी तह दिल से आभार प्रगट किया।

कमेटी उपाध्यक्ष दविंदर अरोड़ा जी ने बताया कि पहली बार श्री राम नवमी शोभयात्रा में जहाँ लोगो ने अपने परिवार सहित शामिल हो कर अपनी संस्कृति की पहचान दी है वो देखते ही बनती थी और इस शोभा यात्रा में हर वर्ग के संगठनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह भी बताया कि पूरे शोभयात्रा मार्ग पर 100 से अधिक भक्तो, परिवारों, सोसाइटीज, मार्किट एसोसिएशन,सहयोग वेलफेयर सोसाइटी ,संघठनो ने लंगर एवम पुष्प वर्षा कर शोभयात्रा में चार चांद लगाए। कमेटी सचिव पवन मल्होत्रा जी एवं श्री राणा नय्यर जी ने सभी सहयोगकर्ताओ का समस्त कमेटी की और से आभार प्रगट करते हुए ऐसी आशा की है कि गौशाला कमेटी को सभी का प्यार ऐसे निरंतर मिलता रहे, ताकि ऐसे धार्मिक आयोजन गौशाला में होते रहे, उन्होंने यह भी कहाँ कोई भी कार्यक्रम सबके सहयोग से ही होता है और गौशाला कमेटी का यह नारा भी है सबका साथ सबका सम्मान। कमेटी सचिव ब्रहम लुधरा जी और रमेश विज जी ने बताया शोभयात्रा में झांकिया हेतु कलाकार, बैंड, भजन संकीर्तन मंडली ने मर्यादा में रह कर शोभयात्रा की शोभा को कायम रखा और माहौल को भक्तिमय आनंदमय किया।

कमेटी ने शोभयात्रा आये हुए राम भक्तो का सम्मान किया जिसमें विशेष तौर पर पंजाब गौसेवा प्रमुख चन्द्रकान्त, विधयाक सुशील रिंकू, भाजपा प्रदेश उपप्रधान मोहिंदर भगत, जतिंदर कुमार सनी, रोज़ी अरोड़ा, भाजपा युवा नेता रोबिन सांपला, कांग्रेसी नेता योगेश मल्होत्रा, यूथ अकाली नेता सुखमिंदर सिंह राजपाल, शिवनाथ शिबू लाहौरिया, पार्षद पति कुलदीप मिंटू, राज कुमार नंदा, पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाड़ा, कमल शेरगिल, बंटी कपूर, रिंकू मल्होत्रा, कुलदीप महाजन, राजीव लुधरा, मुकेश सहदेव, अमित लुधरा, सौरभ सेठ, राज कुमार भगत, अतुल नागपाल, राज कुमार कलसी, लवली भगत, पवन कश्यप, अनमोल ग्रोवर, श्री राधा कॄष्ण भागवत सेवा समिति से योगेश कत्याल, गौरव ग़ोयल, रमन गुम्भर, विजय सहगल, राजीव वर्मा, पवन घुम्बर, हरप्रीत डब, राजीव गुप्ता, हरबंस नगर वेलफ़ेयर सोसाइटी से यशपाल वोहरा, चरनजीत शर्मा, जे.एस गिल, प्रेम सिंह बजाज, जे.पी चोपड़ा, बब्बू बजाज, रामपाल शर्मा, ओमप्रकाश चेतल, सूरज नंदा, सतनाम सिंह डीसी, नव कुंद्रा, मनीष धीर, सुमीत कपूर, बावा जैरथ, हरजीत बंटी, मोहन, बंटी चेतल, मोना चेतल, पुनीत जैरथ, प्रशांत चतरथ, विक्रम काका, सुनील जैरथ, शंटी सिंह, करण कपूर, दीपक सतपाल, राजू साहनी, मिक्की नंदा, सुमित किधर, नीतीश अरोड़ा, तरुण महाजन, शैली मौजूद थे वही गौशाला कमेटी की और से प्रधान लक्की मल्होत्रा, बाल किशन मैनी, दविंदर अरोड़ा, पवन मल्होत्रा, रमेश विज,ब्रहम सरूप लुधरा, साहिल गुप्ता, गुलशन शर्मा, मुकेश विनायक, भीम सैन मेहंदीरत्ता, केवल भाटिया, प्रदीप महाजन, नीटू महाजन, पंकज मल्होत्रा, विनय सेठी, परषोत्तम विज, साधु राम कालिया, यतिन मल्होत्रा, मोंटू चड्डा, संजीव नय्यर मौजूद थे।

 

 

 

 

Check Also

मन का चैन केवल भक्ति भाव में – गुरु मां

जालंधर (मक्कड़) :- सर्व सांझ रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी महाराज …