श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला कमेटी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा 14अप्रैल को

जालंधर (JJS) परवीन:-श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला कमेटी (रजि) द्वारा श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा 14 अप्रैल दिन रविवार को श्री पंचवटी मंदिर बस्ती गुंजा से दोपहर 12 बजे को बड़ी धूम धाम से निकाली जा रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया यह बस्तियात क्षेत्र की पहली शोभायात्रा है जो मंदिर परिसर से शुरू होकर हरबंस नगर, जेपी नगर, आदर्श नगर, इंद्रप्रस्थ होटल, स्पोर्ट्स मार्किट, बस्ती नौ, अड्डा बस्ती गुज़ा, बाबा बालक नाथ मंदिर, दिलबाग नगर की परिक्रमा कर मंदिर में ही आरती के साथ संम्पन होगी, इसलिए सभी नगर निवासियों से अनुरोध है कि इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।

कमेटी द्वारा 13 अप्रैल दिन शनिवार समय सुबह 10 बजे को रामायण का पाठ मंदिर में आरम्भ होगा, 14 अप्रैल सुबह 10 बजे रामायण पाठ भोग डाला जायेगा, जिसके उपरांत शोभायात्रा निकाली जायेगी।

 

Check Also

आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन …