जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन में नवम कक्षा के हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया।आधुनिकता की होड़ में तथा डिजिटल दुनिया के प्रभाव से बच्चे लगातार सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा जानकारी के संपर्क में रहते हैं। हालाँकि इनमें से कुछ जानकारी शिक्षाप्रद हो सकती है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा भ्रामक, गुमराह करने वाला या भावनात्मक रूप से कमजोर करने वाला हो सकता है। इसी के प्रति जागरूकता लाने के लिए, चार व्यक्तियों की एक टीम के साथ जो दिल्ली से कश्मीर तक अपना सफर मोटरसाइकिल पर तय कर रही है के साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया गया – सहर हाशमी जो की एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ फैशन स्टाइलिस्ट भी है, देव देसाई, समन्यु शुक्ला और नाज़नीन शेख – जो सभी वर्तमान में ‘ब्रेकिंग स्टिग्मा वन माइल एट ए टाइम’ नामक एक शक्तिशाली यात्रा पर हैं। इस अनूठी बाइक राइड का उद्देश्य पूरे देश में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है। सहर हाशमी तथा देव देसाई ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया कि माता-पिता से बढ़कर कोई मित्र नहीं हो सकता इसलिए मन में आने वाले भ्रामक विचार को सबसे पहले अपने माता या पिता से सांझा करें ताकि वे आपको सही व गलत में अंतर समझा सकें। अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य में सुधार नहीं कर सकता।उन्होंने मूल्यवान हेल्पलाइन नंबर और 24 × 7 सहायता सेवाएँ भी साझा कीं, जिनका छात्र ज़रूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर सी एस आर डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी ने सहर हाशमी तथा उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
