पंजाब शिक्षा क्रांति:37.99 लाख रुपये के विकास कार्यों से जिले के 5 और सरकारी स्कूलों की बदली नुहार

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए शुरू की गई पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत, जिले के 5 और सरकारी स्कूलों की नुहार 37.99 लाख रुपये के विकास कार्यों के साथ बदल दी गई है। इनमें सरकारी प्राईमरी स्कूलों में 4.41 लाख रुपये तथा अपर प्राईमरी स्कूलों में 33.58 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है, जिनका आज लोकार्पण किया गया।
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा ने ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के अंतर्गत आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रतापपुरा में 1 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव किए है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूल हर दृष्टि से बेहतरीन सुविधाओं से लैस है और विद्यार्थियों को आधुनिक तरीकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों के अलावा समस्त स्टाफ, विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते सरकारी हाई स्कूल अपरा में 32.58 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल अपरा में 1.86 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल तूरन में 1.20 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल मसानी में 1.35 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

Check Also

बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जालंधर प्रशासन पूरी तरह तैयार: डिप्टी कमिश्नर

कहा, घबराने की जरूरत नहीं, जिले में बाढ़ का कोई खतरा नहीं शाहकोट के संभावित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *