एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर मे “टैलेंट हंट “प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के जलवे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे एजुकेशन के संस्थापक सम्माननीय डॉक्टर सत्यपाल जी और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी के नेतृत्व में टैलेंट हंट कार्यक्रम स्कूल के समग्र शिक्षा के मिशन को जारी रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पहली से छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने क्लासिकल डांस, लोकनृत्य, भंगड़ा ,कविताएँ, मोनो एक्टिंग आदि द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने भारत के विभिन्न प्रांतों के नृत्यों को प्रस्तुत करते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार चंदेल जी ने बच्चों की प्रतिभा की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का निखर कर सामने आती है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थी को हर कला में निपुण होना चाहिए।

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੀ ਕੈਡਿਟ ਸਮਰਿਧੀ ਕੌਸ਼ਲ ਨੂੰ ਥਲ ਸੈਨਾ ਕੈਂਪ ਲਈ ਚੁਣਿਆ ਗਿਆ

ਜਲੰਧਰ (ਅਰੋੜਾ) :- ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੀ ਬੀ.ਏ. ਤੀਜੇ ਸਮੈਸਟਰ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਕੈਡਿਟ ਸਮਰਿਧੀ ਕੌਸ਼ਲ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *