जालंधर (मक्कड़) : पिम्स अस्पताल जालंधर में गायनी विभाग में 4 बेड के एच डी यू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) की शुरुआत की गयी हैI इस सेवा के शुरू होने से पिम्स में अब हाई रिस्क प्रेग्नेंसी और डिलीवरी, समय से पहले डिलीवरी और गर्भावस्था दौरान किसी भी तरह की अन्य तकलीफ (बी पी, शुगर, साँस की तकलीफ, थाइराइड) या बीमारी से ग्रसित महिलाओं को और बेहतर तरीके से उपचार प्रदान किया जा सकेगा और जच्चा बच्चा दोनों की सुरक्षा के लिहाज़ से लाभमन्द होगा।
डॉ शैल कौर प्रोफेसर एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंटऑब्स्ट्रेटिक्स एवं गायनी ने बताया की इस एच डी यू की शुरुआत होने से हमें हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करने में और सही उपचार करने में मददगार साबित होगी। पहले से ही पिम्स में कम बजन वाले या समय से पहले पैदा हुए बच्चों के लिए एन आयी सी यू की सुविधा उपलब्ध है। इस एच डी यू में 4 आधुनिक मॉनीटर्स लगाए गए हैं।
पिम्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ कंवलजीत सिंह ने बताया की पिम्स हमेशा से जालंधर और आसपास के लोगों के लिए बेहतर सेहत सेवाएं प्रदान करने में वचनबद्ध रहा है और आगे भी आने वाले समय में और भी सुविधाएं लेकर आता रहेगा। इस मौके पर डायरेक्टर प्रिंसिपल पिम्स डॉ राजीव अरोड़ा, प्रोफेसर एवं डीन डॉ. एच के चीमा, अस्पताल निदेशक श्री गुरकीरत सिंह और अन्य मौजूद रहे।